हिंद स्वराष्ट्र जनकपुर गणेश तिवारी : भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के विधायक आदर्श ग्राम जनकपुर के बस स्टैंड में लगे हाइमास्क केवल सो पीस के लिए खड़ा है,कांग्रेस सरकार विकास की बड़े बड़े गाथा गाने वाले एक हाइमास्क को रिपेयरिंग नही करा पा रही है,की यात्रियों को सुविधा मिल सके और केवल जनकपुर का ही नही जितने ग्राम में हाइमास्क लगा है इसका यही हाल है,ये योजना लाभ जनताओ को मिलने वाला नही है बल्कि कांग्रेस सरकार के करीबी ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने वाली योजना है,लोकल समान लगाकर सरकार के पैसों को दुरुपयोग किया गया है।
