मोबाईल चोरी की घटना में युवक की पीट-पीट कर हत्या करने वाले आरोपियों को कुसमी पुलिस द्वारा घटना के चंद घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार…

0

हिंद स्वराष्ट्र बलरामपुर रवि डे : दिनांक 01.06.2023 को प्रार्थी त्योफिल केरकेट्टा पिता स्व. मोरिस केरकेट्टा उम्र 47 वर्ष सा. नवडीहा थाना कुसमी जिला बलरामपुर रागंज छ.ग. के द्वारा याना कुसमी में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके भतीजा अनुरंजन केरकेट्टा शादी समारोह में शामील होने रिस्तदारी में गोविन्दपुर के सुरेन्द्र मिंज के घर गया हुआ था। सुबह गांव के कोटवार के जरिये यह सूचना मिली कि विगत रात को अनुरंजन के साथ गोविन्दपुर के लड़कों ने मारपीट किया है जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है लाश वही पड़ी है। सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में सूचित किया गया जिस पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रामगोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डां. लाल उमेद सिंह के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेकर एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी को प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश देते हुए एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित करके थाना प्रभारी कुसमी को अज्ञात आरोपी के पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु घटना स्थल रवाना किया गया। घटना स्थल पहुंचकर मर्ग पंचनामा की कार्यवाही की गयी एवं प्रथम दृष्टया अपराध हत्यात्मक प्रतीत होने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क. 28/2023 धारा 302,34 भादति पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। विवेचना के दौरान एवं गवाहों से पूछताछ करने पर यह पता चला की घटना दिनांक को शादी स्थल पर रात्रि करीब 10:00 बजे डी.जे. बज रहा था। वही पर दो मोबाईल रखे हुये थे एक मोबाईल नरेन्द्र राम नामक लड़के या जो गोविन्दपुर का रहने वाला है उसके मोबाईल को मृतक अनुरंजन केरकेट्टा ने उठा लिया तब वहां उपस्थित विरेश बड़ा, प्रकाश चंद, विनोद बड़ा, अमृतराम, रूपदेव राम और नरेन्द्र राम आदि ने उक्त मोबाईल के बारे में पता किये तो मोबाईल मृतक अनुरंजन केरकेट्टा के जेब से मिला चुकि शादी स्थल पर सभी नशे में थे इस लिये उपरोक्त सभी मृतक को मारपीट करते हुये रोड की ओर ले आये और मोबाईल चोरी करते हो कहकर लात घुस से मारते हुये खेत की ओर ले गये वहां विरेश बड़ा ने मृतक का गला दबा दिया और बाकी लोगों ने चेहरे, कनपटी और छाती पर लात घुसों से मारपीट किया जिससे मृतक अचेत होकर वहीं गिर पक्ष और सभी वहां से भाग गये अचेत अवस्था में रातभर पड़े रहने के कारण एवं अन्दरूनी चोटी के कारण अनुरंजन केरकेट्टा की मृत्यु हो गयी विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन से अपराध पंजीबद्ध होने के 12 घंटे के अंदर ही सभी 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। संम्पूर्ण कार्यवाही में वाना कुसमी के निरीक्षक सुनिल कुमार केरकेट्टा, उप निरीक्षक कोमल तिग्गा, सउनि, प्रकाश तिर्की, प्र.आर. 274 दीपक बढ़ा, 261 राजेन्द्र टेकाम, 488 भगत राम गोरे, आरक्षक क्र. 681 संजय साहू, 480 कामेशवर पैकरा, 1131 फुलसाय पावले, 924 रामप्रसाद भगत, 548 संजय कुजूर, का टीम गठन कर घटना स्थल पर पहुंचकर अज्ञात आरोपियों का पता तलाश करने में लग गये हत्या करने वाले अज्ञात आरोपियों का पता तलाश करने में पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह के मार्ग निर्देशन पर एसडीओपी रितेश चौधरी के अथक प्रयास एवं थाना स्टाप के मेहनत एवं लगनता के कारण तत्काल घटना घटित करने वाले आरोपियों-

1. विरेश बड़ा पिता स्व. लखन बढ़ा उम्र 25 साल

2. रूपदेव राम पिता बुधेशवर राम उम्र 23 साल

3. प्रकाश चंद पिता जीतसाथ उम्र 18 साल

4. विनोद बड़ा पिता लखन बढ़ा उम्र 28 साल
5. अमृत राम पिता बुधराम राम उम्र 36 साल

6. नरेन्द्र राम पिता रमेश राम उम्र 32 साल सभी निवासी ग्राम गोविंदपुर थाना कुसभी जिला बलरामपुर- रा. गंज छ.ग. को घटना के 24 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here