हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : नाबालिक की संदेहास्पद मौत के बाद मामले में लखनपुर पुलिस द्वारा हत्या का अपराध दर्ज न करके मामले को दबाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए परिजनों ने एसपी सरगुजा को ज्ञापन सौप अपराधियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की हैं। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन देते हुए तीन सदस्यीय टीम बना के जाँच करने का आदेश दिया है।
दरअसल 17 वर्षीय नाबालिक संजय यादव अपने दो दोस्तो के साथ स्कूटी से घर से निकला था। परिजनो को किसी ने फोन के माध्यम से संजय यादव की डैम में डूबकर मौत हो जाने की जानकारी किसी के द्वारा दी गई थी। परिजनो को नाबालिक की मौत टपरकेला डैम में डूबकर हो जाने की जानकारी भी फोन के माध्यम से ही मिली थी। जिसकी लाश को गोताखोरों की मदद से निकाला गया था। मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान मौजूद थे और मृतक की दोनो आंखों पर किसी नुकीली चीज से वार किए जाने के निशान मौजूद थे युवक के हाथ पैरों में भी रस्सी से बांधे जाने के निशान मिले थे। इसके बावजूद पुलिस द्वारा इसे आत्महत्या का मामला मानते हुए आगे कोई कार्यवाही नही की जा रही थी। लखनपुर पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों पर मृतक की मौत स्वयं पानी में डूबकर हुई हैं ऐसा बताने के लिए दबाव डाला जा रहा था। पुलिस की कार्यवाही से परिजनों, ग्रामीणों में आक्रोश था और वे पुलिस की कार्यवाही से खुश नहीं थे। न्याय न मिलते देख कर अब उन्होंने मामले की शिकायत एसपी से की है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह, यादव समाज के संभागीय अध्यक्ष देवनारायण यादव, आनंद सिंह यादव, जनपद सदस्य सुरेंद्र रजवाड़े, ननका यादव, आत्मा यादव तथा यादव समाज के सदस्य और ग्रामीणजन उपस्थित थे।