हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : सूरजपुर जिले में सब कुछ सही नहीं चल रहा आए दिन कोई न कोई घटना यहां ऐसी घट जाती है जो लोगो का ध्यान अपनी ओर खीच लेती हैं। इन दिनों जिसे मौका मिल रहा वह बहती गंगा में अपने हाथ धो ले रहा हैं। जिसे जब मौका मिल रहा पद प्रतिष्ठा गरिमा को ताक में रख अपनी जोर आजमाइश करता हुआ नजर आ रहा हैं। कुछ दिन पूर्व एक विधायक प्रतिनिधि ने ऑन ड्यूटी पुलिस आरक्षक पर अपने हाथ साफ कर दिए इस घटना को लोग भूल भी नही पाए थे कि अतिक्रमण हटाने गए राजस्व विभाग और महिलाओं के बीच विवाद की स्थिति बनी तो प्रधान आरक्षक ने महिलाओं पर ही लात घुसे चला दिए। यह मामला ठंडा होता इससे पहले ही कल भटगांव विधानसभा अन्तर्गत “ग्राम पंचायत सिरसी” में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच विधायक पारसनाथ राजवाड़े के मौजूदगी में खूब लात घुसे चल गए।
कांग्रेस सरकार में गुटबाजी और अंतर्कलह थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। चुनाव को ज्यादा समय नहीं है लेकिन कार्यकर्ताओं में आपसी फूट के कारण विवाद की स्थिति हर वक्त बनी रहती है। चाहे जो भी हो लेकिन इस तरह से कार्यकर्ताओं का आपस में कुत्ते और बिल्लियों की तरह लड़ना कांग्रेशियों के लिए चिंता का विषय जरूर हैं।
