मोबाइल के लिए डैम खाली करवाने वाले फूड इंस्पेक्टर पर 53,092 रुपए की पेनल्टी…

0

हिंद स्वराष्ट्र कांकेर : अपने मोबाइल के लिए डैम से पानी निकालने वाले फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को रिकवरी का नोटिस जारी किया गया है। फूड इंस्पेक्टर द्वारा बिना अनुमति 4104 घन मीटर पानी निकाला गया था। विभागीय जल दर के अनुसार ये रिकवरी 53,092 रुपये की होगी। नोटिस में राजेश विश्वास को 10 दिन का समय राशि जमा करने हेतु दिया गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here