हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सरगुजा मार्ट के नाम पर करोड़ों का घोटाला करने वाली घोटालेबाज महिला लता खुटे आखिरकार गिरफ्तार हो गई हैं लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि करोड़ों का घोटाला करने वाली महिला 26 लाख के धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार हुई है। संभाग के अलग-अलग थानों में उसके खिलाफ कई शिकायते होने के बावजूद उसपर केवल जमीन रजिस्ट्री के नाम पर 26 लाख की घोटाले का मामला पंजीबद्ध किया गया है और उसी मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है और न्यायालय द्वारा उसे जेल भेज दिया गया हैं। आज हम दिखा रहे हैं आपको एक वीडियो जिसने स्वयं लता खूंटे अपने कर्मचारियों के साथ अपना जन्मदिन मनाती हुई नजर आ रही हैं और खुद अपने मुंह से अपने कर्मचारियों को 15 करोड़ रुपए आ जाने की बात कह रही हैं। देखने की बात यह होगी कि करोड़ों का घोटाला जिसमें गरीबों के खून पसीने की कमाई शामिल है उस मामले में इस शातिर महिला के खिलाफ आखिर कार्यवाही कब होगी।
कुछ दिन पहले ही मामले में हुई थी सरगुजा आईजी से शिकायत
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही बतौली के ग्रामीण सरगुजा आईजी के समक्ष पहुंचकर इस मामले में लता खूटे के खिलाफ शिकायत कर चुके हैं जहां लता खुटे द्वारा ट्यूबवेल खनन के नाम पर ग्रामीणों से पैसों की वसूली की गई थी।