हिंद स्वराष्ट्र कांकेर : जिले के एक फूड इंस्पेक्टर ने अजीब कारनामा कर दिया हैं जिससे पूरे राज्य में उनकी किरकिरी हों रही है। दरअसल फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास अपने दोस्तों के साथ कल पार्टी करने डैम गए हुए थे जहां उनका मोबाइल नहर में गिर गया। फिर फूड इंस्पेक्टर ने आव देखा न ताव पूरे नहर का पानी खाली करवा दिया एक और जहां पूरे प्रदेश में पानी की किल्लत हो रही है इतनी तेज गर्मी में पशु और लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है वहीं फूड इंस्पेक्टर द्वारा एक मोबाइल के लिए 21 लाख लीटर पानी व्यर्थ बहा दिया गया।
कलेक्टर ने फूड इंस्पेक्टर और एसडीओ पर की कार्यवाही
जैसे ही फूड इंस्पेक्टर के कारनामे की जानकारी मीडिया में फैलने लगी तो कलेक्टर ने इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए आरोपी फूड इंस्पेक्टर को निलंबित और एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया हैं।
देखे आदेश :