हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : एक बार फिर से सूरजपुर पुलिस का एक अमानवीय कृत्य निकल कर सामने आए हैं जहां अवैध अतिक्रमण को तोड़ने पहुंची महिला तहसीलदार और प्रशासन को महिलाओं का विरोध झेलना पड़ा इसी बीच पुलिस कर्मी द्वारा महिला के साथ दुर्व्यवहार करते हुए महिला के साथ बर्बरता की गई और उसके बाल नोचते हुए महिला को लात मार दिया गया। ऐसे में सवाल ये उठता है कि तिलसीवा से सूरजपुर कोतवाली थाना महज कुछ दूरी पर ही है, ऐसे में जब इतना बड़ा बवाल मचा हुआ था और विरोध प्रदर्शन महिलाओं द्वारा किया जा रहा था तो सूरजपुर पुलिस प्रशासन द्वारा वहां पर महिला कांस्टेबलों को क्यों नहीं भेजा गया? वहां पर केवल एक महिला कॉन्स्टेबल को भेजा गया। महिला कॉन्स्टेबल महिला और प्रशासन के बीच बीचबचाव करती हुई नजर आई वही वहां के प्रधान आरक्षक प्रदीप उपाध्याय द्वारा अपने आप को सिंघम साबित करते हुए मारपीट पर उतर आए और बर्बरता की हद पार करते हुए महिला को न केवल बाल नाचते हुए जमीन पर पटक दिया बल्कि उस पर लात भी चलाए।
देखे वीडियो :