पत्रकार बताकर वसूली मामला : पुलिस द्वारा कार्यवाही नही किए जाने से क्षुब्ध पीड़ित व्यापारी ने जनदर्शन में की शिकायत…

0

हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : पुलिस द्वारा पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर किसी प्रकार की कार्यवाही न किए जाने से मानसिक रूप से परेशान होकर बुधवार को जनदर्शन में पहुंच कर कलेक्टर से शिकायत किया।पीड़ित व्यापारी संतोष यादव ने शिकायत पत्र में उल्लखे किया है कि गोडवाना गणतंत्र पार्टी का अध्यक्ष और खुद को पत्रकार बताकर आनंद शर्मा और उसका पुत्र ऋषि शर्मा के द्वारा उसके ड्राइवर से 2000 रुपए डरा धमकाकर ले लिया गया था।जिसकी शिकायत पीड़ित व्यापारी ने थाना पहुंच कर लिखित में दिया गया था। शिकायत के बाद पुलिस द्वारा बयान भी लिया गया और कार्यवाही का अश्वाशन दिया गया था।लेकिन चार पांच माह पूर्व बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किया गया। पीड़ित थाना का चक्कर लगाकर परेशान हो चुका था।तीन चार दिन पूर्व प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में खबर प्रकाशित हुई । जिसके बाद से आनंद शर्मा और उसके पुत्र ऋषि शर्मा के द्वारा मुझे धमकी दिया जा रहा है। जिस कारण पीड़ित व्यापारी स्वतंत्र रूप से अपना धंधा नही कर पा रहा है और वह भयभीत है। अगर पीड़ित व्यापारी को कुछ होता है तो उसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। देखना यह है कि पीड़ित द्वारा जनदर्शन में दिए गए शिकायत पर कार्यवाही होगी या वहा से भी निराशा हाथ लगेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here