बंदियों के परिजनों से बदसलूकी व अवैध वसूली को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश शर्मा ने महानिदेशक जेल एवम् सुधारात्मक सेवाएं को लिखा पत्र…

0

हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : ब्लाक कांग्रेस, कमेटी, मनेन्द्रगढ़ शहर अध्यक्ष राजेश शर्मा ने महा निदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाए सेक्टर 9, नवा रायपुर, अटल नगर को पत्र प्रेषित कर सहायक जेल अधीक्षक उप जेल मनेंद्रगढ़ पर जेल मे निविदा के द्वारा क्रय में अनियमितता एवं जेल में बंदियो के परिवार जनो से बदसलूकी व अवैध वसूली का आरोप लगाया है।

महानिदेशक को प्रेषित पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि 2022-23 में कार्यालय जेल अधीक्षक उप जेल मनेन्द्रगढ
‘द्वारा दिनांक 10:05.2023 को निविदा निकाली गई थी जिसमे जेलर विक्रम गुप्ता द्वारा अपने चहेते विलासपुर के व्यापारी को बाजार से दुगने दर पर सुनियोजित ढंग से टेंडर पास किया गया जबकि विलासपुर के व्यापारी निविदा फार्म लेने की तिथि एक दिन पहले थी किंतु फार्म दूसरे दिन लिया गया। निविदा का प्रकाशन लोकप्रिय समाचार पत्रो में न देकर ऐसे अखवार में दिया गया जो लोग पढते नही है । मनेन्द्रगढ़ में चेंबर आफ कामर्स के लगभग 1000 सदस्य पंजीकृत है इसके बावजूद चेंबर कार्यालय मे ‘निविदा की सूचना नही दी जाती है। निविदा वाले दिन विलासपुर के व्यापारी दोपहर 12.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक निविदा होने तक जेल के अंदर थे, जबकि नियमानुसार निविदा खुलने के समय अंदर जाना था। नियमवाली में दर्शाया गया है कि जो भी व्यापारी समान की आपूर्ति करेगा उसका गोदाम नजदीकी शहर में होना चाहिए, जबकि जिस व्यापारी का टेंडर पास किया गया उनका गोदाम बिलासपुर में है । जेलर के द्वारा जानबूझ कर अपने फायदे के लिए टेंडर दिया गया है। उपरोक्त निविदा में हुई अनियमितता के संबंध में जेल के अंदर लगे CCTV फुटेज की जांच की जाए। जेल मे कई सालो से कई स्टाफ कार्यरत है जो जेल मे जेलर के साथ दलाली का काम करते है अतः इनका तत्काल यहा से अन्यत्र जगह स्थानांतरण किया जाये! जेलर एवं कार्यरत स्टाफ के द्वारा इस कार्य से पूरे विभाग की बदनामी हो रही है। उन्होंने महानिदेशक से निविंदा को निरस्त कर पूरी निविदा की प्रक्रिया अपने निगरानी में कराने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here