कैट सरगुजा एवम छ: ग: चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सरगुजा इकाई द्वारा शंका समाधान कार्यक्रम का किया गया सफल आयोजन…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : कैट एवम छ: ग: चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सरगुजा इकाई द्वारा आज 23/05/23 दिन मंगलवार को जीएसटी को लेके अफवाह एवम 2000 के नोट को लेके सारी समस्या को देखते हुए होटल इवलोंन में भव्य कार्यक्रम अयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि सुखना राम जी असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी, विभांशु जैन जी एसबीआई रीजनल चीफ मैनेजर एवम अश्विनी साहू जी चीफ मैनेजर मैन ब्रांच एसबीआई बैंक रहे वही वशिष्ठ अतिथि बाबूलाल अग्रवाल रहे । सरगुजा के काफी संख्या में प्रतिष्ठित व्यापारी उपस्थित रहे। अजीत अग्रवाल जिलाध्यक्ष चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सरगुजा एवम रविन्द्र तिवारी जिलाध्यक्ष कैट सरगुजा के अध्यक्षता में ये कार्यक्रम अयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम का लोगो “प्रशन करेंगे व्यापारी जवाब देंगे अधिकारी” एकदम सही साबित हुआ जिसमे कई सारे सवाल व्यापारी द्वारा जीएसटी अधिकारी एवम बैंक अधिकारी से किया गया एवम सीधा सही उपाय के साथ जवाब अधिकारी द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
जीएसटी को लेके जो अफवाह फैल रही थी उसपर सुखना राम जी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकार द्वारा 16 मई से 15 जुलाई तक लगातार फर्जी जीएसटी नंबर धारकों पे कार्यवाही कर रही हैं नाकि आम व्यापारी पर, व्यापारी को बिलकुल भी डरने की ज़रूरत नही हैं । व्यापारी के पास जीएसटी नंबर बिजली बिल पैन कार्ड आधार कार्ड सेल्स एवम परचेज डिटेल जैसे आवश्यक डॉक्यूमेंट्स तो होते ही हैं जिसके लिए बिल्कुल भी घबराने का जरूरत नही हैं । साथ ही श्री सुखना राम जी ने ऐसे आयोजन हर साल करवाने की बात कही गई और कई अन्य सारे सवालों पे विस्तार से जानकारी दी। वही एसबीआई बैंक के अधिकारी विभांशु जैन एवम अश्विनी साहू द्वारा 2000 के नोट के गाइडलाइंस को लेकर बताया कि 10 नोट यानी 20000 हजार रुपए कोई भी व्यक्ति बिना आईडी के बैंक मैं जमा कर सकता हैं साथ ही अपने अकाउंट मैं भी जमा कर सकते हैं जिसमे बैंक पूरा सपोर्ट करेगा और साथ ही 30 सितंबर तक व्यापारिक गतिविधियां मैं भी 2000 के नोट को लेकर कोई परेशानी नहीं हैं । बिलकुल सामान्य सिचुएशन हैं जिसके लिए आम जनता को बिलकुल भी परेशान होने की कोई जरूरत नही हैं। बाबूलाल अग्रवाल जी द्वारा व्यापारिक संगठन को मजबूत करने की बात कही गई वही सुनील अग्रवाल द्वारा व्यापारी और अधिकारी के संबंध को मजबूत करने के लिए कहा गया। अजीत अग्रवाल द्वारा स्वागत भाषण दिया गया और रविन्द्र तिवारी जी द्वारा विस्तार से कार्यक्रम का एजेंडा प्रस्तुत किया गया। इति चतुर्वेदी एवम मुकेश अग्रवाल द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया ।मंच संचालन श्री नरेंद्र टुटेजा द्वारा किया गया। अमित तिवारी, अभिषेक सिंह, सौरभ अग्रवाल, आदर्श बंसल एवम पूरी टीम के द्वारा सभी व्यापारी बंधुओं का धन्यवाद एवम आभार प्रकट किया गया एवम अमर परवानी जी (सीजी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष एवम कैट राष्ट्रीय )उपाध्यक्ष के नृतित्व में लगातार आगे काम करने की बात कही गई ।
लगातार कैट एवम चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज व्यापारी एवम समाजजिक हितों मैं काम कर रहा हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मैं सीजी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सरगुजा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल
प्रदेश मंत्री – अमित अग्रवाल जी
जिलाध्यक्ष – अजीत अग्रवाल
उपाध्यक्ष – गुलाब धनवानी
महामंत्री – सौरभ अग्रवाल
कोषाध्यक्ष – अमित तिवारी
युवा अध्यक्ष अभिषेक सिंह
उद्योग अध्यक्ष आदर्श बंसल
महिला अध्यक्ष – इति चतुर्वेदी जी
मंत्री – शिवांशु गुप्ता । एवम
कैट सरगुजा प्रदेश उपाध्यक्ष – मुकेश अग्रवाल
जिला अध्यक्ष – रवीन्द्र तिवारी
प्रदेश मंत्री कैट एवं कार्यकारी अध्यक्ष चैम्बर – शुभम अग्रवाल कैट सरगुजा की पूरी टीम एवम सभी व्यापारी बंधुओं का सहयोग मिला ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here