सीए सीपीई चैप्टर अंबिकापुर द्वारा सब्सिडी और पिछडे क्षेत्रों के विकास के अनुदान पर एक विस्तृत कार्यशाला का किया गया आयोजन….

0

हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : सीए सीपीई चैप्टर अम्बिकापुर के द्वारा शासन द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी, नए स्टार्टअप्स को मिलने वाला प्रोत्साहन एवं पिछडे क्षेत्रों के विकास के लिए दिए जाने वाले अनुदान पर एक विस्तृत कार्यशाला का आयोजन किया गया.
कार्यशाला के मुख्य अतिथि जिला उद्योग व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक मितवा बड़ा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल मैनेजर अमित महतो, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य ब्रांच के मैनेजर प्रियेश गौतम एवं उद्योग विभाग प्रबंधक विश्वजीत सिंह, सूरजपुर के प्रबंधक एन. एस. खुश राम, अवधेश कुशवाहा समेत काफी संख्या में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स मौजूद थे.
कार्यशाला के स्पीकर सीए अरिहंत कुमार बोथरा ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पी एम ई जी पी (15%-35% अनुदान), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना पी एम एफ एम ई (35% अनुदान), मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (10%-25% अनुदान) , छत्तीसगढ़ औद्योगिक नीति 2019 24 ( 35 से 120 रू. लाख तक अनुदान), लॉजिस्टिक पॉलिसी 2022 मैं गोदाम, लॉजिस्टिक यूनिट, कोल्ड स्टोर की स्थापना पर ( 40 से 350 लाख रू. तक अनुदान) महिला उद्यमिता नीति 2019 ( 35 से 120 लाख रू. तक अनुदान) आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । मंचासीन बैंक एवम् उद्योग विभाग के अधिकारियों द्वारा भी सब्सिडी एवं लोन के संबंध में आने वाले समस्याओ एवम् उनके समाधान के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम के सेशन चेयरमैन सीए संतोष सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत ज्ञापन किया एवम् अंबिकापुर सीपीई चैप्टर के बारे मे संक्षिप्त जानकारी दी।
कार्यक्रम के समापन पर नव नियुक्त संयोजक सीए हिमांशु अग्रवाल एवम सह– संयोजक सीए विजय अग्रवाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here