हिंद स्वराष्ट्र जशपुर : जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र से एक हृदय विदारक घटना निकल कर सामने आई है जहां एक महिला ने अपनी 5 दिन की बच्ची को फांसी पर टांग कर खुद भी आत्महत्या कर ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची का जन्म 7 महीने में हुआ था जिसको लेकर पति पत्नी में आपस में विवाद हुआ था और पति ने पत्नी और बच्ची को अपने घर से निकाल दिया था। जिसके बाद बताया जा रहा है कि महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाते हुए पहले नवजात बच्ची को फंदे पर टांग दिया उसके बाद खुद भी फांसी पर लटक गई।
मिली जानकारी के अनुसार घुघरी ग्राम निवासी चरकूराम नागवंशी का अपनी पत्नी मुन्नी बाई से कल शाम किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद चीकू राम ने मुन्नी बाई और अपनी 5 दिन की नवजात को घर से निकाल दिया था। आज उनकी पेड़ पर लटकी लाश मिली। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।