हिंद स्वराष्ट्र जनकपुर गणेश तिवारी : एमसीबी जिले के भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ओहनिया में पीएम जीएसवाई के अंतर्गत मुख्य सड़क पर नाली कटाव को रोकने के लिए रिटेनिंग वाल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। किया जा रहा निर्माण कार्य पूर्णता घटिया तरीके से हो रहा है इस निर्माण कार्य में ना तो नीव सही गहराई में खुदाई किया गया और ना तो मानक मापदंड के आधार पर गिट्टी सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। निर्माण कार्य ऐसे मनमाने तरीके से किया जा रहा हैं जिसे देख कर ऐसा प्रतीत होता हैं की यह रिटेनिंग वाल पहले ही बरसात में टूट जाएगा ठेकेदार द्वारा मनमानी ढंग से अपने मनमर्जी मुताबिक घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है उच्च अधिकारी साइड में कभी नहीं आते जिससे ठेकेदार लीपापोती का कार्य कर रहा है।
