पटवारियों के हड़ताल का असर आम जनता पर…

0

हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह: प्रदेश राजस्व पटवारी संघ द्वारा 8 सूत्रीय मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है.पटवारियों की इस हड़ताल का असर अब मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी -भरतपुर जिले में भी देखा जा सकता है. राजस्व का कामकाज पूरी तरह से बंद होने के कारण ग्रामीण, किसान और आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है .पटवारियों के इस हड़ताल का आलम यह है कि जिला मुख्यालय सहित सहित मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी -भरतपुर जिले के तमाम तहसील कार्यालयों में सन्नाटा पसरा हुआ है.पटवारियों के हड़ताल पर जाने से जमीनी सीमांकन, नामांतरण आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र ,बंटवारा सहित कई प्रकार के काम पूरी तरह से प्रभावित हो गए हैं. तहसील आ रहे लोगो को निराश होकर अपने अधूरे काम के साथ वापस लौटना पड़ रहा है। अब देखना होगा की वेतन विसंगति , सीनियरिटी के आधार पर पदोन्नति देने, संसाधन एवं भत्ता, स्टेशनरी भत्ता, और मुख्यालय में निवास की बाध्यता खत्म करने और विभागीय जांच के बिना एफआईआर दर्ज नहीं करने जैसे 8 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारी आंदोलन कब तक चलेगा और कब तब आम नागरिकों को उनकी समस्याओं का समाधान मिलेगा.इधर 8 सूत्रीय मांगो को लेकर धरने में सुरेंद्र पाल सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष, गिरजेश साहू जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण सिंह,रमेश राम बाबू नारायण सिंह, नलिन तिवारी दीपेंद्र पाल सिंह, सुनैना सिंह, सरस्वती गुप्ता, रंजीता लकड़ा, छाया गुप्ता, मंजुलता, चंदा भगत, प्रेमारोस खाखा, पुत्तरा सिंह वंदना तेंदुवा अलमा बखला मीनू कौरव आशीष सिंह आशीष मिंज सहित अन्य पटवारी उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here