6 बच्चों के बाप को निःसंतान बता कर कांग्रेस पार्षद समेत चार लोगों ने हड़पी जमीन,, अपराध दर्ज…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : अंबिकापुर शहर से एक जमीन फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है जिसमें अंबिकापुर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस पार्षद उसके भाई सहित 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों द्वारा मृतक के नाम की 1 एकड़ 20 डिसमिल जमीन को फर्जी तरीके से दूसरे के नाम पर रजिस्ट्री करा लिया गया था और इस रजिस्ट्री के लिए मृतक रामलाल को निसंतान बताया गया था, जबकि मृतक के 6 बेटे बेटियां हैं। मिली जानकारी के अनुसार मायापुर घुटना पारा निवासी सुबासो बाई पति स्व. रामलाल और उसकी बेटी मालती ने सिटी कोतवाली में 9 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मायापुर स्थित उनकी भूमि खसरा नंबर 253/4 की लगभग 1 एकड़ 20 डिसमिल जमीन को फर्जी तरीके से कुछ लोगों द्वारा दूसरे के नाम करा दिया गया है। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पुलिस ने जांच में पाया कि पीड़िता के 1 एकड़ 20 डिसमिल जमीन को बिचौलियों ने मिलकर देवी राम के नाम करा दिया है पीड़िता की शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस ने देवी राम,कांग्रेस पार्षद सतीश बारी उनके भाई दिनेश बारी, और दीपक व एक अन्य के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी करने के मामले में 420,467, 468, 471 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्षद सतीश बारी मायापुर घुटरापारा वार्ड का पार्षद है और सतीश बारी की सहायता से ही मृतक के निःसंतान होने का सर्टिफिकेट बनवाया गया था जिसकी सहायता से मृतक की जमीन को दूसरे के नाम पर रजिस्ट्री करवा दी गई थी और कुछ जमीन को प्लॉटिंग करके बेच दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here