15 संसदीय सचिवों को CM भूपेश ने दिलाई शपथ, कैबिनेट बैठक में ये फैसले

0

देवशरण चौहान
रायपुर

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके राजधानी रायपुर निवास कार्यालय में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान छत्तीसगढ़ में 15 संसदीय सचिव की नियुक्ति की गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संसदीय सचिवों को शपथ दिलाई। सबसे पहले चिंतामणि महाराज ने संस्कृत में शपथ ली। बैठक में ये महत्वपूर्ण फैसले लिए गए –
– गोधन न्याय योजना : राज्य के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमनरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी के स्वीकृत गोठानों को रोजगारोन्मुख बनाने हेतु ‘‘गोधन न्याय योजना‘‘ का अनुमोदन किया गया। प्रदेश में हरेली पर्व से इस योजना की शुरूआत होगी। प्रदेश में अब तक 5300 गोठान स्वीकृत किए जा चुकें है जिसमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 2408 और शहरी क्षेत्रों में 377 गोठान बन चुकें हैै। जहां से इस योजना की शुरूआत की जाएगी।
– प्रदेश में स्थापित गोठान में गोवंशीय और भैसवंशीय पशुपालक से गोठान समितियों के माध्यम से गोबर क्रय कर उससे वर्मी कम्पोस्ट एवं अन्य उत्पाद तैयार किया जाएगा। इससे जैविक खेती को बढ़ावा के साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर, गौपालन एवं गौ-सुरक्षा को प्रोत्साहन, खुली चराई पर रोक, दो फसली क्षेत्र के विस्तार के साथ ही पशुपालको को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here