हिंद स्वराष्ट्र अंबिकापुर : सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय मरकाम के खिलाफ 27 ग्राम पंचायत के सरपंचो द्वारा खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से कार्यवाही की मांग को लेकर सौपे गए ज्ञापन को मद्देनजर रखते हुए डिप्टी कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से सीईओ के पद से हटा दिया गया है और उन्हें जिला कार्यालय में अटैच किया गया है। आपको बता दें कि पिछले दिनों बतौली विकासखंड के 27 सरपंचों द्वारा नवनियुक्त डिप्टी कलेक्टर संजय मरकाम के खिलाफ एकजुट होकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को ज्ञापन सौंपा गया था और उन्हें हटाने की मांग की गई थी जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए और सरपंचों की मांग को मद्देनजर रखते हुए डिप्टी कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से सीईओ के पद से हटा दिया गया है और उन्हें जिला कार्यालय मैं अटैच कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि संजय मरकाम द्वारा पिछले कुछ महीनों में ग्राम पंचायतों द्वारा किए गए निर्माण कार्यों को जांच करते हुए सभी सरपंचों को नोटिस जारी किया गया था जिसके बाद सरपंचो द्वारा अपने बचाव के लिए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से संजय मरकाम को हटाने की मांग की गई थी। और उनकी मांग को पूरी करते हुए डिप्टी कलेक्टर को वहां से हटा दिया गया है।