हिंद स्वराष्ट्र कुसमी पंकज कुमार गुप्ता : नगर पंचायत कुसमी की स्वच्छता केवल दीवारों में किये गये केवल पेंटिंग में दिखता है। नगर पंचायत कुसमी दीवारों में स्वच्छ भारत लिखवा कर केवल अपना वाह वाही करवा रहा है। जब कि सत्य तो यह है की नगर पंचायत के कार्य केवल दीवारों तक सीमित है न कि भूमि पर।
नगर पंचायत कुसमी के वार्ड क्रमांक 10 मे नाली की गंदी पानी लगभग 2-3 साल से लगातार सीसी रोड मे बह रही है। जो रोड लाखो रुपये खर्च कर जनता के आवागमन के लिये बनाई गई है उस रोड में नाली के गंदे पानी बह रहे है।
जिसे देखने या सफाई करने नगर पंचायत के एक भी कर्मचारी आज तक नही आये है।
नगर पंचायत के सभी वार्ड में यही हाल देखने को मिलता है।
रोड लाईट
नगर पंचायत मे रोड लाइट केवल कुछ ही स्थानों में है सभी स्थानों पर रोड लाइट नही होने के कारण कुसमी अंधकार में चली गई है। अंधकार के कारण कुसमी में आय दिन चोरी जैसे मामले सामने आ रहे है। इन प्रकार लगातार चोरी होने का कारण कही न कही नगर पंचायत कुसमी की लापरवाही है।