बलरामपुर : बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम त्रिशुली सोमवार को एक युवक ने अपनी वृद्ध दादी को रोटी बनाने वाले तवे से बेदम पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद दादी को घर के बाहर स्थित कुएं में ढकेल दिया। इस दौरान वह स्वयं भी गिर गया। जानकारी मिलने पर परिजनों ने दोनों को कुएं से बाहर निकाला। अचेत वृद्धा को इलाज के लिए वाड्रफनगर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सनावल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम त्रिशुली निवासी केरती यादव पति स्व. चरकु यादव उम्र 70 वर्ष सोमवार की दोपहर घर में थी। इस दौरान इसका नाती जयकांत यादव आया और किसी बात को लेकर रोटी बनाने वाले तवे से दादी की पिटाई करने लगा।
बेरहमी से मारपीट करने के बाद वह उसे घसीटते हुए घर के बाहर ले गया और कुएं में ढकेल दिया। धक्का देने के दौरान वह स्वयं भी कुएं में गिर गया। ये सब वृद्धा के दूसरे नाती ने देखा तो घटना की जानकारी अपने पिता को दी।
जानकारी मिलते ही परिजनों ने गांव वालों की मदद से दोनों को बाहर निकाला। इस दौरान वृद्धा बेहोशी की हालत में थी। यह देख परिजन उसे वाड्रफनगर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जीरो में मर्ग कायम कर केस डायरी संबंधित थाने को भेज दी है।
