महादेव एप से जुड़े 38 खातों में दो करोड़ से अधिक की राशि होल्ड…

0

सूरजपुर : सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में गिरफ्तार महादेव एप से जुड़े पांच बुकी द्वारा उपयोग किए गए संदिग्ध खातों की जांच में करोड़ों के लेन-देन का पता चला है। अब तक की जांच में प्रतापपुर पुलिस व साइबर सेल ने 38 खातों में जमा दो करोड़ रुपये से अधिक की राशि होल्ड करा दी गई है।पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के मैचों में आनलाइन सट्टा से जुड़े इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर जारी है। आईपीएल मैचों में आनलाइन सट्टा पर प्रभावी रोक लगाने रेंज में जारी अभियान के तहत बीते एक मई को प्रतापपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर ग्राम खोरमा में किराए के एक मकान में दबिश दी थी।आईपीएल क्रिकेट मैचों में मोबाइल एवं लेपटाप से महादेव एप के माध्यम से सट्टा लगवाने वाले आरोपित केलाबाड़ी थाना पदम्भनामपुर दुर्ग निवासी अनिल यादव , बिलास सिंघारे के अतिरिक्त मोहम्मद उमर अली मोहम्मद अमन जेलपारा सूरजपुर व विजय चन्द्राकर निवासी आमालोरी थाना पाटन जिला दुर्ग को पकड़ा था। इनके पास से 25 नग एन्ड्राईड मोबाइल, तीन लैपटाप, चार्जर, इन्वर्टर बैटरी , पेन मार्कर, दो मोटर साइकिल बरामद किया गया था।मामले की विवेचना में मोबाइलों को जांच का आधार बनाया गया है। जांच में आनलाइन गेमिंग महादेव एप से सट्टा खेलते हुए महादेव बुक के उपलब्ध खातों में सट्टा के लेनदेन करना पाया गया है।

सट्टा का लेन- देन वाले खातों की भी जांच की गई है, जिसमें करोड़ रूपये से अधिक संदिग्ध लेन- देन होने से पुलिस के द्वारा विभिन्न बैंकों के 38 खातों के दो करोड़ से अधिक की राशि को होल्ड कराया गया है। थाना प्रतापपुर पुलिस व साइबर सेल की टीम मामले की बारीकी से विवेचना में लगी हुई है। विवेचना क्रम में साक्ष्य संकलित कर जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। सरगुजा पुलिस रेंज में आईपीएल सट्टा पर पुलिस की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।पुलिस ने दावा किया है कि संदिग्ध खातों की जांच जारी है। जांच में कई और बड़े नाम सामने आने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here