हिंद स्वराष्ट्र जनकपुर गणेश तिवारी : विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत बहरासी में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे साइकिल सवार एक राहगीर की घटना स्थल पर ही दबकर दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर नशे की हालत में था और ट्रक काफी तेज रफ्तार में थी। मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त ट्रक क्रमांक सीजी 16 ए 2413 मनेंद्रगढ़ की बताई जा रही है इनके मालिक का नाम राका सेठ है। इस हादसे में ड्राइवर के सिर पर चोट आने से उसे हॉस्पिटल भेज दिया गया है उसके ड्राइवर के साथ बैठे हेल्पर को भी हल्का-फुल्का चोट आया है। ट्रक के नीचे दबकर जिस राहगीर की मृत्यु हो गई उसका नाम छोटेलाल बताया जा रहा जो की मोहनटोला का निवासी था।

शासन जब तक इन वाहन चालकों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं करेगी तब तक यह नशे की हालत में किसी ना किसी की जान लेते रहेंगे….
