फर्नीचर की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक..

0

हिंद स्वराष्ट्र जशपुर : फर्नीचर दुकान में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया हैं। घटना देर रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है, जहां दुलदुला में अजय इंटरप्राइजेज के संचालक अजय गुप्ता देर रात लगभग 2.00 बजे उठे तो उन्होंने देखा कि उनके निवास के सामने उनकी फर्नीचर की दुकान से धुआं निकल रहा है। संचालक ने आनन-फानन में लोगों को जगाया और जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग एक विकराल रूप ले चुका था। देखते ही देखते आग ग्राउंड फ्लोर में लगने के बाद फर्स्ट फ्लोर में भी फैल चुकी थी एवं दुकान में रखे लाखों के फर्नीचर जलकर खाक हो गए। स्थानीयों ने घटना को देखते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस और दमकल की गाडियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here