हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : राजीव गांधी आश्रम योजना जुग्गी झोपड़ी के तहत पट्टा की मांग को हित गिरी पिछले 3 साल से अधिक समय से प्रशासनिक अधिकारी के दफ्तरों का चक्कर काट रहे लेकिन उन्हें शासन की पहेली योजना का लाभ से वर्जित रखा जा रहा है हितग्राहीयों के परेशानियों को देखते हुए नगर पालिका मनेंद्रगढ़ के पार्षदों ने आमरण अनशन को चेतावनी दी है। नगर पालिका मनेंद्रगढ़ पार्षद अजीमुद्दीन अंसारी, जफरुल निशा, सपन महतो, मोहम्मद इस ईद, मोहब्बत हुसैन, अजय जयसवाल ने गुरुवार को एसडीएम मनेंद्रगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपा। राजीव गांधी आश्रम योजना के तहत पट्टा दिलाने की कार्यवाही नहीं होने के कारण 15 दिनों के अल्टीमेट के बाद तहसील कार्यालय के पास 10 मई से आमरण अनशन को चेतावनी दी है। पार्षद अजय जयसवाल ने बताया कि राजीव गांधी योजना शासन की पहली योजना है इसका लाभ आम जनता को मिल सके इसके लिए कई बार अधिकारी को हितग्राहियों के द्वारा आवेदन सौंपा गया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में पट्टा के लिए सर्वे हुआ जिसमें पुणे नगर में 242 हित गिरी पात्र पाए गए फटाके लिए वार्ड क्रमांक 19 के लोगों ने करो ना कॉल में भी 78 हजार रुपए जमा किए इसी प्रकार अन्य वार्डों में वार्डों से भी हित गिरियो ने राशि जमा की लेकिन योजना के तहत हित गिरियो को पट्टा के लिए तरसाया जा रहा है जिससे उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है बता दे की कई बार फटाके लिए आवेदन करने के बाद रैली हुआ झरना प्रदर्शन भी किया गया यही नहीं शासन-प्रशासन को 15 दिनों का अल्टीमेटम भी दीया गया बावजूद इसके विभाग द्वारा आज तककोई सार्थक परिणाम आम जनता के हित में नहीं आया है.
Home सरगुजा संभाग मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर झुग्गी झोपड़ी पट्टा के लिए नगर पालिका के 6 पार्षद 10 से...