हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में सहायक मंडल अभियंता नवल सिंह पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष राजू केसरवानी का आगमन हुआ उन्होंने बच्चों से हाथ मिलाया उन्हें फुटबॉल के बारे में कुछ टिप्स दिए।इस आयोजन में रेलवे इंस्टिट्यूट सचिव राजेश सिंह, कोषाध्यक्ष जगजाहिर लाल,योगेश श्रीवास्तव,लोकेश्वर राव,शेष गिरी राव,कल्याण केसरवानी और कोच के रूप में तुषार दास और मनोज कुमार ने अपनी अहम भूमिका निभाई. इस कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों को फुटबॉल के विषय में बेसिक चीज की जानकारी देना और बच्चों को फिजिकली मजबूत बनाना जिससे कि बच्चे आने वाले समय में खेल की तरफ अग्रसर रहें और अपने शहर का नाम रोशन करें. यह कैंप 9 वर्ष से लेकर 19 वर्ष के बच्चों के लिए लगाया गया है.बच्चों को कैंप के दौरान ब्रेड ब्रेकफास्ट दिया गया।
Home सरगुजा संभाग मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर रेलवे इंस्टिट्यूट एवं रेलवे फुटबॉल क्लब मनेंद्रगढ़ के द्वारा फुटबॉल कैंप का...