महादेव ऐप पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते 5 सटोरी गिरफ्तार, आरोपियों के पास से 5 लाख का सामान जब्त…

0

हिंद स्वराष्ट्र विशेष संवाददाता प्रतापपुर मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 01.05.2023 को खोरमा सरनापारा स्थित किराये के क्वाटर में IPL क्रिकेट मैच पर मोबाईल एवं लेपटाप में महादेव एप के जरिये ऑनलाईन पैसा के हार जीत का दांव लगाकर जुआ सट्टा पट्टी खेला कर धन अर्जित कर रहे आरोपीगण 1. अनील यादव आ. शंकर लाल यादव, जाति- राउत, उम्र 25 वर्ष सा0 केलाबाडी वार्ड नं. 43 थाना पदम्भनामपुर, जिला- दुर्ग, 2. बिलास सिंघारे आ. नन्द सिंघारे जाति मराठा उम्र 26 वर्ष सा0 केलाबाडी वार्ड नं. 41 थाना पदम्भनाभपुर, जिला- दुर्ग, 3. मो. उमरअली आ. मोहम्मद जलील उम्र 28 वर्ष सा0 जेलपारा वार्ड नं. 10 सूरजपुर थाना व जिला सूजरपुर छ.ग., 4. मौहम्मद अमन आ. मोईयुद्दीन उम्र 25 वर्ष सा0 जेलपारा वार्ड नं. 10 सूरजपुर थाना व जिला सूजरपुर छ.ग. एवं 5. विजय चन्द्राकर आ० श्रवण चन्द्राकर जाति कुर्मी उम्र 41

वर्ष सा. आमालोरी थाना पाटन जिला दुर्ग छ.ग. के कब्जे से पृथक-पृथक कुल 25 नग स्कीन टच एन्ड्राईड मोबाईल कीमती कुल 03 नग लैपटाप चार्जर इन्वार्टर बैटरी पेन मार्कर 02 नग मोटर साकयल कुल कीमती 05 लाख 03 हजार रुपये को विधिवत् जप्त कर पुलिस ने कब्जा कर लिया। आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 90 / 23 धारा – छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 का अपराध घटित करना पाये जाने से धारा सदर का अपराध पंजीबध्द कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे थाना प्रभारी प्रतापपुर, उप निरी0 राजेश तिवारी, नवल किशोर दुबे, सउनि मत्रीराम मिंज, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, रामाधिन श्यामले, महेन्द्र पटेल, घुनेश्वर केरकेट्टा, आरक्षक प्रवीण सिंह, अवधेश कुशवाहा, अनील एक्का, इन्द्रजीत सिंह, अरविन्द पाण्डेय, निरंजन एक्का एवं अन्य स्टॉफ सक्रिय रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here