रेलवे टिकट बेचते 48 दलाल पकड़ाए, 13 लाख के टिकट जब्त…

0

हिंद स्वराष्ट्र रायपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा टिकट दलालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत रायपुर, बिलासपुर और नागपुर रेल मंडल में हुई कार्रवाई में 30 अप्रैल तक कुल 48 अवैध टिकट दलालों की धर-पकड़ की गई है। अवैध टिकट दलाल अलग-अलग व्यक्तिगत आइडी बनाकर उसका दुरुपयोग करते हुए जरूरतमंद यात्रियों को अधिक दाम में बेचते हैं। आइआरसीटीसी के पोर्टल पर टिकट बनाकर अतिरिक्त लाभ लेकर तत्काल प्रीमियम और अन्य रिजर्वेशन टिकट बेचते हैं, जो कि धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है। वहीं तीनों मंडलों में की गई कार्रवाई के अनुसार बिलासपुर मंडल में सात, रायपुर मंडल में 10 और नागपुर मंडल में 21 सहित कुल 48 में कार्रवाई की गई है। इसमें बिलासपुर मंडल के अंबिकापुर, चांपा, रायगढ़, मनेंद्रगढ़, शहडोल, अनपपुर और पेंड्रारोड, जबकि रायपुर मंडल के रायपुर, भाटापारा, भिलाई, दुर्ग तथा नागपुर मण्डल के डोंगरगढ़, छिंदवारा, बालाघाट, नैनपुर, नागपुर, इतवारी, गोंदिया, भंडारा रोड, नागभीड़ में छापेमारी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में टिकट दलालों से भविष्य की यात्रा के लिए 1,03,426, पुराने यात्रा के लिए टिकिट 11,97,370 सहित कुल 13,00,799 रुपये के टिकिट जब्त किए गए। वहीं, इस अभियान में कम्प्यूटर, मोबाइल, लैपटाप सहित अन्य सामान जब्त किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here