हिंद स्वराष्ट्र अंबिकापुर : खाद्य मंत्री के निजी सचिव एवं उसके परिजनों द्वारा ग्राम भटको में 30 एकड़ जमीन का फर्जी तरीके से पट्टा बनवा लिए जाने मामले की शिकायत के बाद तत्कालीन पटवारी निलंबित कर दिया गया है। तहसीलदार बतौली ने बताया कि तहसील बतौली के ग्राम भटको में गत दिवस 28 अप्रैल को फर्जी पट्टा बनवा लेने की शिकायत मिली थी। जिसपर त्वरित संज्ञान लेते हुए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एवं कलेक्टर द्वारा विस्तृत जांच के निर्देश प्राप्त हुए थे।
इसी कड़ी में बतौली तहसीलदार ने बताया है कि निर्देश के परिपालन में 29 अप्रैल 2023 को ग्राम भटको में उपस्थित होकर गठित टीम के साथ विस्तृत रूप से फर्जी पट्टे की त्वरित जांच प्रारंभ कर दी गई है। प्रथम दृष्टया में ग्राम भटको के तत्कालीन पटवारी को निलंबित कर दिया गया है।