हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : यूनिसेफ द्वारा बच्चों और महिलाओं पर असाधारण रिपोटिंग व सामाजिक कार्यों के लिए राजेश सोनी को सम्मानित किया है। बाल अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी वकालत करने के लिए कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय और एमएसएसवीपी के सहयोग से यूनिसेफ द्वारा मीडिया चिल्ड्रन अवार्ड्स शीर्षक वाले पुरस्कार दिए जाते हैं। बाल और महिला उत्पीड़न उनके अधिकारों के प्रति जागरूक होकर मीडिया के माध्यम से बेहतर कार्य को अंजाम देने के उद्देश्य से यूनिसेफ मीडिया 4 चिल्ड्रन नाम से प्रदेश के पत्रकारों को सम्मानित करती है। इसी के तहत रायपुर में एक समारोह में यूनिसेफ के तत्वाधान में बच्चों एंव महिलाओं की समस्याओं एंव उसके निराकरण के लिए असाधारण रिपोटिंग पर कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय एंव MSSVP के द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत के हाथों नगर के वरिष्ठ पत्रकार राजेश सोनी को सम्मानित किया गया। यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के प्रमुख जॉब जकरिया, संचार विशेषज्ञ श्याम सुधीर बांदी,रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड, मुख्यमंत्री के सलाहकार रूचिर गर्ग, गौरव द्विवेदी के साथ यूनिसेफ के डी श्याम, एन किशोर, मनोज भारती आदि मौजूद थे।राजेश सोनी बच्चों और महिलाओं के अधिकारों, उनसे जुड़ी परेशानियों कुपोषण, मानव तस्करी व अन्य मामलों के साथ उनके लिए लगातार खबरों के माध्यम से उन्हें राहत पहुंचाने का कार्य किया है कोरोनकाल में मरीजो को उपचार उनकी समस्याओं को लेकर बेबाक तरीके से उठाए थे जिसके फल स्वरूप तत्कालीन कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कोविड अस्पताल के सामने टेंट लगवाकर एसडीएम सहित तहसीलदार की ड्यूटी लगाई थी जिससे कोविड के मरीजो को उपचार सुनिश्चित हो सके. नगर में यूनिसेफ, MCCR और MSSVP के सहयोग से, रोको अउ टोको अभियान चलाया गया था जिसमे नगर के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे, ओमकार पांडेय,चंचलेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पत्रकारों की टीम के साथ स्वंम सेवको ने 2 महीने नगर के वार्ड, अपार्टमेंटों, बाजारों, होटलों, बस स्टैंड और चौराहों पर जाकर लोगों को COVID व्यवहारों के बारे में शिक्षित, उनका पालन, शतप्रतिशत टीकारण के लिए प्रोत्साहित किया था.
समाज में बैगा गुनिया की भूमिका…
यूनिसेफ के तत्वाधान में MCCR के सहयोग से जिले के धर्मगुरु बैगा गुनियॉ का सम्मेलन उनको समाज की मुख्य भूमिका बच्चों और महिलाओं के प्रति जागरूक करने, जिससे बच्चों का टीकाकरण के साथ महिला स्वास्थ के प्रति जागरूक हो साथ समाज के तमाम बुराइयों को दूर किया जा सके. तमाम अनेकानेक गतिविधियों के साथ उनको पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्यों के लिये जाने जाते है. उनके द्वारा असहाय,गरीब तथा जरूरतमंद लोगों की आवाज हमेशा ही उठाई जाती रही है।