सायकिल से पूरे छत्तीसगढ़ का भ्रमण करने निकले यश सोनी..

0

हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : साइकिल से पूरे छत्तीसगढ़ का भ्रमण कर रहे यश सोनी राजनांदगांव से साइकिल यात्रा में निकले हुए हैं। बता दें कि, यश सोनी साइकिल यात्रा करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के लोगों से मिलेंगे और सरकार की योजनाओं और सरकार की असफलताओं के बारे में जानकारी लेकर मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश करेंगे। इसी तारतम्य में यश सोनी आज एमसीबी जिले के जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ पहुंचे। वहां उन्होंने सिटी कोतवाली प्रभारी सचिन सिंह से मुलाकात कर पुलिस के अच्छे कामों की सराहना की। यश सोनी 1 अप्रैल से राजनांदगांव जिले से निकलते हुए खैरागढ़, बेमेतरा, कवर्धा, मुंगेली और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का दौरा मनेन्द्रगढ़ पहुंचे हैं। वह गांव-गांव जाकर अपने 10 सूत्रीय उद्देश्यों को लेकर लोगों से मिलेंगे और 3 महीने बाद यात्रा को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने की कोशिश करेंगे। छत्तीसगढ़ के लोग आखिर मुख्यमंत्री के कार्यकाल को किस तरह से देख रहे हैं इसके बारे में उन्हें बताएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here