14 दिन में 362 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सरगुजा में कोरोना ने कहर ढाना शुुरु कर दिया है। 10 अप्रैल से हर दिन जिले में बड़ी संख्या में लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करने के अलावा घरों में क्वारेंटाइन किया जा रहा है। पिछले 14 दिनों के अंदर जिले में 362 लोग संक्रमित पाए गए हैं। औसत देखें तो प्रतिदिन 26 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। वहीं पिछले 14 दिन में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। इसके बावजूद लोग कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। जिले में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। 10 अप्रैल को कोरोना से 6 लोग संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद हर दिन काफी संख्या में कोविड मरीज पाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग काफी सक्रिय है। कोविड जांच की संख्या बढ़ा दी गई है।
जिला प्रशासन ने सर्दी-खांसी व बुखार जैसे लक्षण वाले लोगों को कोविड जांच कराने के निर्देश दिए हैं। सरगुजा में 10 से 23 अपै्रल के बीच कुल 362 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हर दिन बड़ी संख्या में कोविड मरीज पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप भी है। लगातार बढ़ रही कोविड संक्रमितों की संख्या को देखकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ा दी गई है। वहीं कोविड के नियमों का पालन लोग नहीं कर रहे हैं। लोग हर आयोजन में बड़ी संख्या में बिना मास्क के शामिल हो रहे हैं। देखा जाए तो लोगों के चेहरे से मास्क बिल्कुल गायब है। अगर इसी तरह की स्थिति रही तो कोरोना विस्फोट हो सकता है। वहीं जिला प्रशासन कोरोना के प्रति गंभीर नजर आ रहा है। लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके बावजूद भी लोग जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here