हिंद स्वराष्ट्र उदयपुर : उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में दो लोगों के बीच विवाद हो रहा था। इस दौरान एक ने घर से फावड़ा निकाल लिया और दूसरे को मारने दौड़ा। यह देख वहां मौजूद पड़ोस गांव के युवक ने बीच-बचाव करते हुए झगड़ा करने से मना किया। झगड़ा करने से मना करना फावड़ा लिए हुए युवक को नागवार गुजरा और उसने गुस्से में युवक के सिर पर ही फावड़ा दे मारा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया, यहां दूसरे दिन शाम को उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है।
सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंवलगिरी में 17 अप्रैल की रात करीब 10 बजे ग्राम केदमा निवासी पूरन सिंह अगरिया का गांव के ही बसंत के साथ खाना बनाने की बात पर झगड़ा विवाद होने लगा। इस दौरान पूरन सिंह ने फावड़ा लेकर बसंत को मारने के लिए दौड़ाया।
इसी दौरान वहां मौजूद ग्राम सायर निवासी बोडू उर्फ रामरतन उम्र 25 वर्ष बीच-बचाव करने पहुंचा। उसने दोनों से कहा कि झगड़ा क्यों कर रहे हो? इस बात पर पूरन सिंह भडक़ गया और अपने हाथ में रखे फावड़ा से रामरतन के सिर पर प्राणघातक हमला कर दिया। फावड़े के प्रहार से रामरतन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। रात में ही उसे उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां से उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गंभीर हालत में इलाज के दौरान 18 अप्रैल की शाम रामरतन की मौत हो गई। मामले में उदयपुर पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी केदमा निवासी पूरन सिंह अगरिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर शुक्रवार को जेल भेज दिया।