जच्चा बच्चा मौत मामला : महिला डॉक्टर और 2 स्टाफ नर्सों के खिलाफ एफआईआर दर्ज…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : आखिरकार एक पिता को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है और उसकी बेटी और नाती को मौत की नींद सुलाने वाले महिला डॉक्टर और 2 स्टाफ नर्सों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आपको बता दे की महिला डॉक्टर रश्मि कुमार और 2 स्टाफ नर्स अंजलि तिर्की और मौसम तिर्की के खिलाफ 304 –A, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

2 दिनों के भीतर एफआईआर दर्ज ना होने पर थाना घेराव की दी गई थी चेतावनी

मृतिका पूजा साहू की मौत को 15 दिन बीत जाने के बावजूद एफआईआर दर्ज ना होने के कारण उनके पिता महेंद्र कुमार द्वारा गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया था और साथ ही 2 दिनों के भीतर अगर आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो उनके द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से थाना घेराव कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने की चेतावनी प्रशासन को दी गई थी जिसके बाद कल शुक्रवार की दिनांक 21/4/2023 को आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस प्रशासन ने की कार्यवाही, स्वास्थ्य विभाग कब लेगा इनके खिलाफ एक्शन

पुलिस प्रशासन द्वारा अपना कार्य करते हुए 15 दिन के विलंब से ही सही लेकिन आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि स्वास्थ विभाग आखिर ऐसे लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ कब एक्शन लेगा और उनका लाइसेंस निरस्त करते हुए भविष्य में किसी मरीज के साथ ऐसी कोई अपरिहार्य दुर्घटना ना घटे इसका प्रबंध करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here