जंगल में आग लगाकर भागते हुए 3 आरोपियों को पकड़कर वन विभाग ने भेजा जेल….

0

हिंद स्वराष्ट्र जनकपुर गणेश तिवारी : जंगल में आग लगाकर भागते हुए तीन आरोपियों को बहरासी वन विभाग द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों द्वारा जंगल को नष्ट करने के इरादे से आग लगाया गया था और वहां से फरार हो गए थे। आपको बता दें कि वन परिक्षेत्र बहरासी रामगढ के आरक्षित वन कक्ष क्र.1052 में रात 8..15 बजे आग लगाकर मोटर साईकिल MP 18 MU 2439 से भागते हुए तीन आरोपियों को सीताराम सिंह, सोनू सिंह एवं प्रदीप दुबे परिक्षेत्र सहायक उमरवाह द्वारा वन प्रवन्धन समिति के सदस्यों की निगरानी में मोहनटोला ग्राम के पास मो.सा. सहित पकडा गया। जिनके विरुद्ध सीताराम सिंह द्वारा वन अपराध प्रकरण क्र.19077/02 दिनाँँक 16-4-2023 पंजीबद्ध कर परिक्षेत्र कार्यालय बहरासी में प्रस्तुत किया गया। जाँच कार्यवाही के तहत परिक्षेत्र सहायक उमरवाह प्रदीप दुबे द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927की धारा26(1)ख एवं जैवविविधता अधिनियम 2002 की धारा 3, 55, 61अधिरोपित कर माननीय न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी जनकपुर के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से अपराध की गंभीरता को देखते हुए न्यायिक दण्डाधिकारी द्वारा आरोपियों के नाम से जेल वारंट जारी किया गया ।आरोपियों के स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत उपजेल मनेन्द्रगढ़ भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here