हिंद स्वराष्ट्र कोसमांडा चित्रसेन चौहान : विमला इन्फ्रा स्ट्रक्चर (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड कोल वाशरी ग्राम- भूपदेवपुर तहसील- खरसिया रायगढ़ में लगभग 11 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है। इस संयत्र के स्थापना के पूर्व छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा पर्यावरण प्रदूषण के रोकथाम के लिए ग्रीन बेल्ट के तहत 4 एकड़ भूमि पर वृक्षारोपण करना प्रस्तावित था किन्तु ऐसा कोई सकारात्मक प्रभाव देखने को नहीं मिलता। इसके विपरीत पेड़ पौधों पर और आस-पास के गावों पर काला डस्ट देखने को मिलता है। जब आम जनता मोटर साइकिल और अन्य वाहनों का प्रदूषण टेस्ट नहीं कराने पर चलान काटा जाता है उसी प्रकार ऐसे प्रदूषण फैलाने वाले संयत्र पर भी चलानी कार्यवाही के साथ साथ रोकथाम के उपाय करना चाहिए ।
सामाजिक और आर्थिक प्रभाव के तहत गावों में नियमित स्वास्थ जांच प्रस्तावित था, संयत्र लगने के बाद आस-पास के गावों का विकास होगा जैसे कोरी कल्पना कागज में ही सिमटा है। इसे धरातल पर साकार करना चाहिए ताकि जनता का सर्वांगीण विकास हो सके ।
Home बिलासपुर संभाग रायगढ विमला इन्फ्रा स्ट्रक्चर (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड कोल वाशरी भूपदेवपुर के डस्ट से...