हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : एक युवक को फेसबुक पर दोस्त बनी युवती से मिलना महंगा पड़ा। युवती उसके 70 हजार रुपए लेकर फरार हो गई। बताया कि बतौली निवासी एक युवक ग्राहक सेवा केंद्र में काम करता है। फेसबुक पर जशपुर की एक युवती से उसकी पहचान हुई। युवती से उसकी बातचीत होती थी। युवती ने शनिवार को अंबिकापुर में युवक को मिलने के लिए बुलाया। युवक ग्राहक सेवा केंद्र में रखे 70 हजार रुपए अपने पास रखा और वहां से बाइक में अंबिकापुर युवती के पास आ गया। युवती से मिलने के बाद युवक उसे अपने एक रिश्तेदार के घर शहर के नवागढ़ ले गया, वहां दोनों रात में एक साथ रहे। सुबह युवक नाश्ता लेने के लिए बाइक से शहर आया। इस बीच युवक के बैग में रहे 70 हजार रुपए लेकर युवती वहां से फरार हो गई। युवक लौटा तो युवती नहीं थी।