छत्तीसगढ़ के इस जिले में कोरोना से एक युवक की मौत,लगातार बढ़ रहे हैं मामले, नही सुधरे हालत तो लगाना पड़ सकती है लॉकडाउन

0

हिंद स्वराष्ट्र रायपुर छत्तीसगढ़ में कल 1517 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिसमें 209 संक्रमित मिले. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1395 पहुंच गई है। वहीं कोरोना से आज बलौदाबाजार जिले में एक मरीज की मौत भी हुई है।

छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एंड कमांड सेंटर की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 13.78 प्रतिशत पहुंच गई है. कल छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया.
प्रदेश में 14 अप्रैल को हुई कोरोना जांच में सबसे ज्यादा दुर्ग में 38 संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा गरियाबंद में 29, बिलासपुर में 19, रायपुर में 11, महासमुंद में 17, राजनांदगांव में 9, सूरजपुर में 19, कोंडागांव में 11 मरीज मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here