हिंद स्वराष्ट्र जशपुर : जशपुर वन विभाग में पेड़ों की अवैध कटाई मामले में कार्रवाई की गई है। लुड़ेग के सागौन जंगल में अवैध कटाई मामले में पत्थलगांव के डिप्टी रेंजर और वन रक्षक को निलंबित किया गया है। डिप्टी रेंजर आशा लकड़ा और वन रक्षक अनूप लकड़ा को जांच टीम ने दोषी ठहराया है। सागौन जंगल में वन माफिया ने लाखों रुपये के कीमती पेड़ो की दिनदहाड़े कटाई की गई थी जिसके बाद पुलिस द्वारा 1 जेसीबी जब्त की गई थी इसके अलावा लुड़ेग के सागौन जंगल में अवैध कटाई के मामले में वन माफिया के 3 सदस्य भी गिरफ्तार किए गए थे।