हिंद स्वराष्ट्र जशपुर : जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में शिक्षिका की लाश और दूसरे स्थान शिक्षिका की कार मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस मामले को सुलझाने में तीन थानों कुनकुरी, तपकरा, तुमला की पुलिस जुटी है। दरअसल, पुलिस को आज पहले सलीहा टोली में एक लावारिस कार होने की सूचना मिली इस कार में 10वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका मिलने के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ भी नहीं कर पाई थी कि नदी किनारे एक महिला की लाश मिलने की जानकारी मिली।
आपको बता दें कि मृतिका तपकरा की रहने वाली है और फरसाबहार के किसी शासकीय स्कूल में शिक्षिका है। 3 दिन पहले वह घर से निकली थी। सोमवार को सुबह पुलिस थाना कुनकुरी को सूचना मिली कि सलीहा टोली नर्सरी के पास एक कार लावारिश हालत में खड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची और कार को थाने ले आई। कार का निरीक्षण किया गया तो कार के भीतर परीक्षा से संबंधित दस्तावेज उत्तर पुस्तिका, ATM कार्ड और फोटो मिला, जिससे यह पता चल गया कि गाड़ी किसकी है, लेकिन इससे पहले की पुलिस आगे की कार्रवाई करती गायब शिक्षिका की लाश मिलने की खबर आ गई। जिसके बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर के जांच शुरू कर दी हैं।