हिंद स्वराष्ट्र जशपुरनगर : दहेज में बुलेट नहीं मिलने से नाराज युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। छत्तीसगढ़ के जशपुर से यह मामला सामने आया है। आरोपी पति ने हत्या को आत्महत्या बताने के लिए शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया था, फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पति से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और दहेज प्रताड़ना का अपराध दर्ज कर लिया है। मामला जशपुर सिटी कोतवाली के लोदाम पुलिस चौकी क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार मृतिका नाजिश खातून 20 वर्ष, का विवाह, लगभग दो साल पहले मुजाहिद खान 20 से हुई थी। मृतिका और आरोपित दोनों एक ही गांव साईं टांगरटोली के रहने वाले थे। मृतिका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही आरोपित मुजाहिद खान दहेज के लिए परेशान कर रहा था। उसने लड़की वालों से बुलेट की मांग की थी। इसे लेकर नवविवाहिता के साथ मारपीट कर परिवार पर दबाव बनाया।
बीते 29 मार्च को प्रार्थी अकबर खान ने लोदाम चौकी में सूचना दी कि उसकी भांजी ने पति से होने वाले झगड़े से तंग आ कर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर घटना स्थल पहुंची, लोदाम पुलिस ने मृतिका के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पीएम रिपोेर्ट में गला दबाए जाने का पता चला। इसे लेकर पुलिस ने पति मुजाहिद खान से पूछताछ की। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।