हिंद स्वराष्ट्र रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। संक्रमण अब नक्सल क्षेत्रों में भी फैलने लगा है। बीते कुछ दिनों से कोरोना के संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हुई है। शनिवार को प्रदेश में 35 कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान हुई है। जिसमें रायपुर 9, धमतरी 5, दुर्ग 3, राजनांदगांव 2, बेमेतरा 1, बिलासपुर 4, जांजगीर चापा 2, कोरिया 1, जशपुर 2, कोंडागांव 4, कांकेर 4 मामले मिले है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीज की संख्या 100 के पास पहुंच चुकी है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 91 हो गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि राज्य में कोरोना के कारण किसी की मौत नहीं हुई है। सबसे ज्यादा एक्टिव मामले रायपुर में हैं। रायपुर में कोविड के 32 एक्टिव मामले हैं। वहीं, दुर्ग जिले में 14 और बिलासपुर में 12 एक्टिव केस हैं। शनिवार को राज्य में 1479 लोगों का टेस्ट किया गया। जिसमें से 35 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव रेट 2.37 फीसदी पहुंच गया है।