हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ओडगी इलाके में बाघ के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई है,जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल सूरजपुर लाया गया जहां एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद से पुलिस और वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला ओडगी ब्लॉक के कालामांजन गांव का है, जहां सुबह लगभग 6 बजे गांव के ही समय लाल, रायसिंह और कैलाश गांव से लगे जंगल में जलाऊ लकड़ी लेने गए हुए थे, तभी अचानक बाघ ने उनपर हमला कर दिया, जिसमें समय लाल की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि रायसिंह और कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल ओडगी अस्पताल पहुंचाया गया उनकी स्थिति को देखते हुए सूरजपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां उनका ईलाज जारी है दोनों ग्रामीणों की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं एक की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। इधर बाघ के द्वारा हमला के दौरान ग्रामीणों ने अपने बचाव में बाघ पर टांगी से हमला कर दिया है जिसमें बाघ के भी गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिल रही है। फिलहाल बाघ गांव से महज 500 मीटर की दूरी पर घायल अवस्था में है जिसे वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू किए जाने की तैयारी कर रही है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।