हिंद स्वराष्ट्र अंबिकापुर /उदयपुर : जिले के उदयपुर इलाके की एक महिला अपने दुकान में शाम को पूजा करते अचानक आग की चपेट में आकर झुलस गई। हुआ यह कि पूजा करते समय दीया अचानक नीचे पेट्रोल से भरे डिब्बे पर गिरा और आग लग गई। पेट्रोल के कारण आग तेजी से फैली और महिला चपेट में आ गई। पुलिस ने बताया कि आवाज सुनकर परिजन और अन्य लोग पहुंचे तो रामपति राजवाड़े आग की लपटों से घिरी हुई थी। परिजन ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक वह काफी झुलस चुकी थी। परिजन ने उसे अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई।
दुकान में बेचने के लिए डब्बे में भरकर रखा था पेट्रोल
गांव में रामपति बाई की किराना दुकान है। पुलिस ने बताया कि दुकान में बेचने के लिए डिब्बे में पेट्रोल भरकर रखा था। शाम को समय रामपति रोज की तरह दुकान के अंदर पूजा कर रही थी। इसी दौरान दीपक पेट्रोल से भरे डिब्बे पर गिर गया। वहां पहले से भी पेट्रोल नीचे गिरा था। इससे आग फैल गई और संभलने का मौका नहीं मिला।
ग्रामीण इलाकों में दुकानों में खुलेआम बेचते हैं पेट्रोल
शहर से बाहर ग्रामीण इलाकों में तो हर दुकान में खुलेआम पेट्रोल बेचते हैं, जबकि यह प्रतिबंधित हैं। खुले में पेट्रोल बेचना काफी खतरनाक माना जाता है। ये दुकानदार फ्यूल सेंटर से डिब्बों में बड़ी मात्रा में पेट्रोल भरकर लाते हैं और फिर फुटकर में ज्यादा रेट में बेचते हैं।