बिजली विभाग की लापरवाही से 16 वर्षीय किशोरी की मौत…

0

इलेक्ट्रिक पोल की स्टे तार की चपेट में आने से 16 साल की किशोरी की मौत

हिंद स्वराष्ट्र दुर्ग : दुर्ग जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से एक मासूम की मौत का मामला सामने आया है। इलेक्ट्रिक पोल की स्टे तार की चपेट में आने से 16 साल की किशोरी की मौत हो गई हैं। मौत के बाद से मोहल्ले में रोष है। भिलाई 3 पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई के सेक्टर -1 कॉलोनी में रहने वाले मिंटू शील की बेटी विनीता शील 10वीं कक्षा में पढ़ती थी। बुधवार की दोपहर वह अपने घर के पास दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी। खेलते-खेलते उसने अचानक बिजली के पोल में लगे स्टे तार को पकड़ लिया। तार में करंट होने के कारण वह पोल से चिपक गई। जब लोगों ने उसे देखा तो बचाने के लिए दौड़े, जब तक वे वहां पहुंचे तब तक लड़की बुरी तरह झुलस गई थी और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही भिलाई तीन पुलिस मौके पर पहुंची। बिजली सप्लाई बंद कराकर शव को वहां से हटाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

कई बार शिकायत के बावजूद बिजली विभाग ने नही लिया एक्शन

किशोरी की मौत के बाद से मोहल्लेवाशियो ने पुलिस थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया और विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना है कि कई बार विद्युत विभाग से पोल के स्टे तार में करंट आने की शिकायत की जा चुकी है लेकिन आज तक उन्होंने इस मामले की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिसके चलते आज इतनी बड़ी दुर्घटना घट गई हैं। मोहल्ले वासियों ने पुलिस से किशोरी की मौत के जिम्मेदार लोगो पर कार्यवाही की भी मांग की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here