अवैध रेत भण्डारण पर एसडीएम ने की कार्यवाही,30 ट्रक रेत व जेसीबी जब्त…

0

हिंद स्वराष्ट्र बलरामपुर : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर दीपक निकुंज ने अवैध रेत भंडारण की सूचना के बाद ग्राम करमडीहा में छापेमारी की कार्यवाही करते हुए ग्राम करमडीहा के पोल्ट्री फार्म के पास लगभग 30 ट्रक रेत व एक जेसीबी को जप्त कर अवैध रेत भण्डारण का प्रकरण दर्ज किया है।
गौरतलब है कि ग्रामीणों के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दीपक निकुंज को रेत के अवैध भण्डारण की सूचना मिली थी और सूचना प्राप्त होने के बाद वे मौके पर पहुँचे तथा ग्रामीणों से अवैध रेत के सम्बंध में जानकारी ली थी। इस दौरान संजीव यादव पिता रविन्द्र प्रसाद यादव के द्वारा इरिया नदी से अवैध रेत उत्खनन कर गांव के ही उदयचंद यादव के पोल्ट्री फार्म के पास रेत का अवैध भण्डारण किया गया था, जिस पर कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने रेत व जेसीबी को जप्त कर गांव के सरपंच को सुपुर्द कर दिया है। इसके साथ ही अवैध भण्डारण व अवैध उत्खनन के इस मामले में अग्रिम कार्यवाही हेतु कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा को प्रकरण प्रेषित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here