नई दिल्ली: इन दिनों पूरा देश बच्चन परिवार के लिए दुआएं मांग रहा है. क्योंकि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. इस खबर ने लोगों के मन में कई और आशंकाएं भर दीं. लेकिन रविवार शाम को अभिषेक बच्चन ने एक ट्वीट करके अपने फैंस से ताजा हेल्थ अपडेट शेयर किए. उन्होंने यह भी साफ किया कि आराध्या और ऐश्वर्या घर पर ही रहेंगे. रविवार दोपहर सेे ही सोशल मीडियाा पर अभिषेक की अस्पताल से छुट्टी होने की जानकारी सामने आई थी. लेकिन इस ट्वीट में उन्होंने साफ किया कि वह घर नहीं जा रहे हैं.
अभिषेक ने ट्वीट किया, ‘ऐश्वर्या और आराध्या की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. दोनों होम क्वारंटाइन पर रहेंगे. बीएमसी को उनकी जानकारी दे दी है. बाकी घर के सभी सदस्य और मेरी मां की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद’.