अवैध ईंट निर्माण एवं रेत भंडारण की शिकायत पर राजस्व एवं पुलिस द्वारा जप्ती की संयुक्त कार्यवाही…

0

हिंद स्वराष्ट्र मनेन्द्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर : विकासखंड खड़गवां के ग्राम सलका में अवैध तरीके से ईंट निर्माण करने की शिकायत पर राजस्व एवं पुलिस की टीम द्वारा जप्ती की कार्यवाही की गई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खड़गवां ने बताया कि भूमि खसरा जो राजस्व रिकार्ड में पूर्णिमा के नाम पर दर्ज है, मनोज शर्मा द्वारा बलपूर्वक भूमिस्वामी को डराकर जबरिया इस भूमि पर अवैध तरीके से ईंट निर्माण करने की शिकायत प्राप्त होने पर राजस्व व पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा साथ में मौका जाँच कर कार्यवाही की गई और 110000 अवैध ईट जप्त कर प्रकरण अग्रिम कार्यवाही हेतु कलेक्टर मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को प्रेषित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अवैध ईंट निर्माण के पास ही उक्त व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से 150 घन मीटर(50 ट्रैक्टर) रेत का भंडारण भी किया गया था, जिस पर कार्यवाही करते हुए रेत जप्त किया गया गया है व प्रकरण तैयार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु कलेक्टर एमसीबी को प्रेषित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here