रिश्वत मामले में SI और ASI लाइन अटैच…

0

रिश्वत लेते हुए पुलिस की वीडियो और ऑडियो के साथ ईओडब्ल्यू में शिकायत करने पर भी प्रार्थी को केवल सप्ताहभर यहां से वहां घुमाया गया…

हिंद स्वराष्ट्र दुर्ग : पुलिस में रिश्वतखोरी चरम पर है, इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि रिश्वत लेते हुए पुलिस की वीडियो और ऑडियो के साथ ईओडब्ल्यू में शिकायत करने पर भी प्रार्थी को केवल सप्ताहभर यहां से वहां घुमाया गया। आखिरकार प्रार्थी ने सीएसपी छावनी में जाकर जब शिकायत की तो दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। ताजा मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है। यहां बीते दिनों ट्रक एक्सीडेंट की घटना सामने आई थी। उस दौरान खुर्सीपार थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर ने सतीश साहू ने ट्रक को जब्त किया था। साथ ही ट्रक मालिक से चालान कोर्ट में पेश करने के बदले 6000 रूपए रिश्वत की मांग करने लगा। इसके बाद ट्रक मालिक ने सब इंस्पेक्टर के रिश्तेदार के खाते में 3000 रूपए ट्रांसफर किए। तो वहीं दूसरा मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है। यहां के एएसआई नन्द कुमार तांडेकर पर एक ट्रक ड्राइवर से रिश्वत एलेन का आरोप लगा है। इसके द्वारा 15000 रूपए की रिश्वत ट्रक के मालिक से मांगी गई थी। जिसके बाद पीड़ित ने 2000 रूपए पेटीएम किया और 3200 रूपए नगद कैश रिश्वत दी थी।

रिश्वत देने के दौरान पीड़ित ने पुलिस ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद ईओडब्ल्यू में प्रार्थी ने शिकायत की लेकिन उसे केवल सप्ताहभर यहां से वहां भगाया गया। आखिरकार पीड़ित ने सीएसपी छावनी में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए। दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने उन्हें लाइन अटैच कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here