बीजापुर में मंदिर के पुजारी की हत्या, नक्सली वारदात की आंशका…

0

हिंद स्वराष्ट्र बीजापुर : छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर के भैरमगढ़ ब्लाक के थाना मिरतुर में मंदिर पुजारी रामा कड़ती की धारदार हथियार से हत्या की गई। खबरों के अनुसार मंदिर पुजारी मंदिर में पूजा अर्चना का काम कर रहा था उस वक्त उसकी पुत्री साथ में थी। मंदिर पुजारी रामा कडती की हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
घटना शनिवार शाम को सात बजे की बताई जा रही है। पुलिस इस हत्या का कारण आपसी रंजिश व वादविवाद मान कर जांच में जुटी है। घटनास्थल मिरतुर थाना के समीप बताई जा रही है। मौके पर पुलिस पहुंच कर पुजारी का शव मिरतुर थाना लाया गया है। थाना में परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मिरतुर एक तरह से नक्सल क्षेत्र है। इस हत्या के पीछे नक्सली वारदात होने की भी आंशका जताई जा रही है। इस हत्या के संबंध में एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि मंदिर पुजारी रामा कडती की 4-5 लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। घटना के संबंध में बताया कि अभी मौकै से कोई सबूत नक्सली वारदात के संबंध में नही मिले है। इसलिए नक्सली घटना कहना जल्दबाजी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here