भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पर हमले के तीन आरोपित गिरफ्तार…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : भटगांव में आक्रोश रैली से लौट रहे भैयाथान भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह पर प्राणघातक हमला करने के मामले में भटगांव पुलिस ने रेत कारोबारी संजय अग्रवाल समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के हत्थे चढ़े संजय अग्रवाल एवं चंदन उर्फ चंद्र प्रकाश शर्मा के विरुद्ध विभिन्न् थानों में कई अपराध पंजीबद्ध है। मामले के फरार अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम केवटाली जंगल में डोमनहील चिरमिरी निवासी आदतन अपराधी रोहित सिंह और उसके साथियों के द्वारा भैयाथान भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह व उसके साथियों का रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी देते हुए राड से प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। वारदात में अमन प्रताप सिंह के दोनों पैर टूट गए हैं। हत्या के प्रयास की वारदात के बाद भाजपा द्वारा जगह-जगह पुतला दहन कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस मामले में हमले से गंभीर रूप से घायल भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह की रिपोर्ट पर भटगांव पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध धारा 341, 147, 148, 149, 294, 506, 307 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपितों की तलाश तेज कर दी थी।
पुलिस द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके रहने के संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गई और नई तकनीक की भी मदद ली गई। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने प्रकरण के आरोपी रेत कारोबारी संजय अग्रवाल पिता महगीलाल निवासी बैकुण्ठपुर समेत चंदन उर्फ चंद्रप्रकाश शर्मा पिता रामा सिंह शर्मा निवासी गोदरीपारा चिरमिरी व आफताब खान उर्फ गोलू पिता इस्लाम खान निवासी पोडी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। तीनों को न्यायिक अभरिक्षा में सूरजपुर जेल भेज दिया गया है। घटना में शामिल अन्य फरार आरोपितों की पतासाजी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here